At the end of Money Heist Season 1 Episode 12 we have seen that how sixteen hostages ran away from the mint. Meanwhile the cops get a chance to attack on robbers. But till then robbers weld the gate of basement. Angel is now admitted on hospital, moreover he’s the only one who know the truth of Professor. To know more about the show read Money Heist season 1 Ending Explanation In Hindi. Moreover click here to check Money Heist season 1.
“Money Heist season 1 Ending Explanation In Hindi”
Royal museum मे अब situation बहुत खराब हो चुकी थी ओस्लो के सिर पर चोट लागने की वजह से उसका brain डैमेज हो चुका था और इस वजह से हेलसिंकी बहुत गुस्सा था और ओस्लो को इस कंडिशन मे देखकर वह बहुत रोता है escape के कारण बाकी बच्चे हुए Hostages अब विद्रोह करते है but gun-fire से उन्हे शांत किया जाता है तब हमे पुराना ट्रेनिंग पीरियड दिखाया जाता है जिसमे प्रोफेसर ने इस चीज़ के बारे मे भी सोच रखा था और सबको कहा की अगर कुछ hostages भाग जाएँ तो बाकी hostages इतने दिन दूसरों की कंट्रोल मे रहने की वजह से विद्रोह करेंगे इसके लिए हम उन्हे दो catagory मे बाँट देंगे 1st freedom और 2nd money
रोब्बेर्स अब बाकी बच्चे hostages के साथ यही तरकीब अपनाते है जो hostages money चुनते है रोब्बेर्स उन्हे अपने साथ काम करने को बोला जाता है और जो freedom चुनते है उन्हे कैद कर दिया जाता है और बाहर जो hostages निकाल गए थे वे अब बाकी रोब्बेर्स की identity रिवील कर रहे थे और यह भी बताते है की रोब्बेर्स इन लोगों से बाहर जाने के लिए tunnel खुदवाते थे
दूसरी तरफ एंजेल ने जो Raquel की mom के फोन पर सबूत भेजे थे वो अब Raquel की माँ सुन लेती है और उन सारे message को एक note पर लिख देती है क्यूंकी वह भुलक्कड़ थी फिर वह Raquel को बताने के लिए उसे फोन करती है but इंस्पेक्टर का फोन बंद था तो luckily वह प्रोफेसर के नंबर पर फोन करती है और उसे वो सारे message बता देती है और कहती है की वह यह सारे मैसेज Raquel को बता दे
“Professor Trapped Again”
प्रोफेसर ये सारे सबूत मिटाने Raquel के घर पहुँच जाता है जहां उसकी माँ होती है और फिर बड़ी ही सफाई से सारे वॉइस रिकॉर्डिंग डिलीट कर देता है और जो message नोट्स पर लिखे थे वो भी ले लेता है तभी घर पर Raquel आती है फिर वो lunch साथ मे करते है और तभी Raquel को एक आइडिया आता है और वो अपने टीम को ऑर्डर देती है की सारे रोब्बेर्स ने ट्रेनिंग कहीं न कहीं तो की होगी इसलिए शहर के सभी सुनसान जगह को ढूंडो
और फिर थोड़ी देर बाद उस जगह का पता भी चल जाता है जहां पर प्रोफेसर और उनकी सारी टीम ने ट्रेनिंग की थी इस बात से प्रोफेसर बहुत टेंशन मे आता है But तभी Raquel प्रोफेसर को उसकी गाड़ी drive करने को कहती है और वह प्रोफेसर को ड्राईवर बना कर उस जगह ले जाती है जहां सबने ट्रेनिंग की थी , प्रोफेसर से लेकर हर एक रोब्बेर्स के fingerprints वहाँ पर थे
अब हम प्रोफेसर को टेंशन मे उस जगह के बाहर गाड़ी मे बैठा हुआ देखते है । और सीज़न 1 यहीं पर end होता है इसी suspence के साथ की क्या प्रोफेसर पकड़ा जाएगा ?
And The Season 1 Ends Here.