Season 2 के एपिसोड 2 के end मे हमने देखा कि गोलू और गुड्डू भैया मिर्ज़ापुर आते है और अपने-अपने परिवार से मिलते है । परिवार वालों के रोकने पर भी दोनों रुकते नहीं है और दोनों के मन मे मिर्ज़ापुर पर राज़ करने का खून सवार है । क्या यह दोनों अपने मकसद मे कामयाब हो पाएंगे ? या फिर मिर्ज़ापुर मे पकड़े जाएंगे ? और अगर पकड़े गए तो इनके साथ क्या होगा ? पढ़ते रहें Mirzapur Season 2 Episode 3 Story कि कहानी ।
Mirzapur Season 2 Episode 3 Story & Explanation
- Episode3 की शुरुवात मे हम देखते है कि कालीन भैया , मकबूल के साथ एक डॉक्टर को मिलने जाते हैं ।
- डॉक्टर से अपनी बीमारी बताते हुए कहते है कि हमारा वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है ।
- डॉक्टर उनकी बात को समझ जाते है । और कालीन भैया से कुछ test करवाने को कहते है ।
दूसरी तरफ बीना को उसका pregnancy test करते हुए दिखाया जाता है जो कि positive निकलता है ।
mirzapur season2 episode3 story mirzapur season2 episode3 story
Explanation Season 2 Episode 3 Story
- guddu, dimpy, गोलू मिर्ज़ापुर से वापिस आ जाते है , और यहाँ लाला से मिलने चले जाते है ।
- लाला के आदमी गुड्डू को घर के अंदर जाने से मना कर देते है क्यूंकी लाला गुड्डू से नहीं मिलना चाहते है ।
- गुड्डू , डिंपी कि मदद लेता है और लाला के घर भेजता है , अब डिंपी वहाँ लाला कि बेटी शबनम से मिलती है , जो कि डिंपी कि best friend है |
- लेकिन गोरखपुर कि शादी मे शबनम के साथ जो हुआ उसके चलते वह डिंपी से नाराज थी ।
- लेकिन डिंपी को अपने सामने देखकर , दोनों एक दूसरे के गले लगकर रोते है ।
Story Season 2 Episode 3
डिंपी , शबनम से riquest करती है कि गुड्डू भैया को एक बार अपने अब्बू से मिलने दो । गुड्डू अब लाला से मिलता है ,और लाला को munna के खिलाफ भड़कता है , गुड्डू , लाला को कहता है कि मन तो करता होगा बदला लेना का , अपने लिए ना सही अपनी बेटी शबनम के लिए । लाला , गुड्डू को जवाब देते हुए कहता है कि हम आपको रकम और गोलियां देंगे आप उन्हे मार लीजिये । गुड्डू फिर लाला को कहता है कि हम उन्हे सिर्फ मारना नहीं चाहते उनकी power और मिर्ज़ापुर पर राज़ करना चाहते है ।
mirzapur season2 episode3 story
अब दूसरी तरफ बीना , कालीन भैया को news देती है कि वो pragnent है , कालीन भैया यह बात सुनकर खुश हो जाते है , और बाबू जी को बताने को कहते है , बीना कालीन भैया से कहती है कि यह news हम खुद बाबू जी को देंगे ।
mirzapur season2 episode3 story
Mirzapur Series S02 E03 Story
बीना बाबूजी के पास जाती है और उन्हे अपनी pragnency कि बात बताते हुए कहती है कि last time जो आपने हमारे साथ संबंध बनाए थे ये आपका ही बच्चा है आपको इसके बारे मे जानने का अधिकार है इस लिए सबसे पहले आपको बताए है । बाबू जी बीना को उसका खयाल रखने को कहते है , और कहते है कि akhnda तुम्हारा ध्यान रखे या ना रखे हम तुम्हारा ध्यान हमेशा रखेंगे ।
mirzapur season2 episode3 story
अब यहाँ पंडित जी , मौर्या जी को मिलने आते है , और गोरखपुर मे munna ने जो कांड किया था उसे उसकी सजा दिलवाने को कहते है , लेकिन मौर्या जी अब कालीन भैया के साथ हैं तो वह पंडित जी को कहते है कि वो case file अब बंद हो चुकी है , और अपराधी को सजा मिल चुकी है । (अपराधी munna के दोस्त ललित को ठहराया जाता है। )
mirzapur season2 episode3 story
Mirzapur Series S2 E3 Explanation
- अब गुड्डू , डिंपी को लेकर लखनऊ आ जाता है, उसका अच्छे कॉलेज मे एड्मिशन करवाता है, और रहने के लिए रूम ढ़ूढता है |
- अब गुड्डू की मुलाक़ात रॉबिन से होती है जो की invest money matter मे डील करता है|
- रॉबिन अपना कार्ड गुड्डू को देता है और कहता है पैसा कहाँ लगाना है ? कहाँ कमाना है , कुछ भी बेचना हो या कुछ भी खरदीना हो ? हम सब मे डील करते है वो भी बिना पेपर के बस सिर्फ cash चाहिए होता है ।
- उसकी बात को सुनकर गुड्डू अब उसे उसका मिर्ज़ापुर वाला flate बेचने को कहता है जो की खाली पड़ा हुआ है और उसके मम्मी पापा के नाम पर है ।
- रॉबिन , गुड्डू से कहता है की आप अपना adress भिजवा दीजिएगा हम सब कर लेंगे ।
mirzapur season2 episode3 story
अब munna अपनी factory मे आता है , और अपने आदमी को लाला पर नजर रखने को कहता है munna कहता है कि अगर लाला तुम्हें कहीं शहर के बाहर दिखे तो उसका विशेष ध्यान रखना ।
Story Mirzapur TV Series S02 E03
- अब गुड्डू , लाला के साथ मिल जाता है , और उसका व्यापार बढ़ाने मे उसकी मदद करता है |
- लाला का illegal व्यापार यानि बर्फी (अफीम) का ।
- ये लोग शहर के मुख्य व्यापारियों से मिलते हैं और उन्हे यह बर्फी बेचते है |
- गुड्डू इन लोगों से कहता है कि बीच मे tirpathi अब ब्रोकर का काम नहीं करेंगे ।
- आप सीधा माल हम लोगों से लेकर जाइए इस प्रकार गुड्डू , व्यापारियों से tirpathi का connections तुड़वा देता है ।
- और अपने प्लान मे sucess हो जाता है ।
- लाला अब गुड्डू से खुश हो जाता है और उसे अपने घर पर पनाह देता है ।
दूसरी तरफ munna के कुछ आदमी अब लाला के घर घुस जाते है । और लाला को मारने कि कोशिश करते है । गोलू इन आदमियों को देख लेती है और इन पर गोलियां चलना शुरू कर देती है । अब गुड्डू इन दोनों आदमियों को मार देता है ।
Explanation Mirzapur TV Series S02 E03
- दूसरी तरफ कालीन भैया के घर पर उनसे मिलने उनकी कुछ riport को लेकर डॉक्टर मिलने आता है ।
- कालीन भैया घर पर नहीं होते है तो उनकी बीवी बीना डॉक्टर से उनकी रिपोर्ट के बारे मे पूछती है । डॉक्टर बीना को देने से मना करता है क्यूंकी वह कालीन भैया का पर्सनल मैटर था । बीना उससे डरा-धमका कर वह रिपोर्ट लेती है । और वह उस riport को पढ़ती है जिसमे low for conception लिखा हुआ रहता है मतलब वो कभी बाप नहीं बन सकते । बीना उस रिपोर्ट को छुपा देती है । क्यूंकी यह suspence बना हुआ है कि बीना के पेट मे किसका बच्चा है ? क्या यह सचमुच बाबूजी का बच्चा है ? या उनके नौकर राजा का ?
अब गुड्डू एक चिट्ठी लिखता है , और उसे मिर्ज़ापुर कालीन भैया के नाम पर पोस्ट कर देता है । कालीन भैया चिट्ठी खोलते है । और munna को बताते है कि गुड्डू अभी जिंदा है ।
mirzapur season2 episode3 story
यहीं पर यह episode समाप्त हो जाता है ।
Mirzapur सीजन 02 के reviews को विस्तार में पढ़ने के लिए आप इस पेज Mirzapur Season 02 reviews मे जा सकते हो ।