Mirzapur Season 2 Episode 4 Story & Explanation that you want

season 2 के episode 3 के end मे हमने पढ़ा कि गुड्डू अब कालीन भैया को चिट्ठी भेजता है जिससे कालीन भैया को यह पता चल जाता है कि गुड्डू अभी जिंदा है । अब आगे कालीन भैया और munna मिलकर गुड्डू के साथ क्या करेंगे ? क्या वह गुड्डू को ढूंढ निकालेंगे या नहीं ? जानने के लिए पढ़ते रहें Mirzapur Season 2 Episode 4 Story का पूरा विस्तार ।

Mirzapur Season 2 Episode 4 Story & Explanation

Season 4 कि शुरुवात मे गोलू को दिखाया जाता है वह बबलू कि diary खोलती है और उसे देख कर बबलू को याद करने लगती है और याद करते करते रोने लग जाती है । वहीं दूसरी तरफ गुड्डू भी sweeti को याद कर रहा है और उसकी याद मे रो रहा है । क्यूंकी गोलू बबलू को याद कर रही है , इसलिए उसे अकेले मे नींद नहीं आ रही है और वह उठकर गुड्डू के साथ सोने आ जाती है ।

Story TV Series S02 E04 Mirzapur

second सीन मे यहाँ दूसरी तरफ बीना को दिखाया जाता है । जो बाबू जी से कहती है कि आपने हमे कहा था कि जरूरत पड़ने पर हम तुम्हारा हमेसा साथ देंगे क्यूंकी मेरी kitchen मे कमर टूट जाती है जब राजा रहते थे तो बहुत हैल्प हो जाती थी आप उसे दुबारा वापिस आने कि इजाजत दे दीजिये और last टाइम जो उसके साथ हुआ उसके चलते अब वह हमारे साथ संबंध भी नहीं बना सकता । बाबूजी बीना को इजाजत दे देते हैं ।

दूसरी तरफ munna को दिखाया जाता है जो कि election के लिए ज़ोरों-सोरों से u.p के c.m सूर्या प्रताप यादव का प्रचार प्रसार कर रहा है अब यहाँ munna कि मुलाक़ात c.m की बेटी माधुरी से होती है । माधुरी भी अपने पापा के कहने पर munna के साथ चुनाव का प्रचार प्रसार करने इधर – उधर घूमना शुरू कर देती है ।

Explanation S02 E04 Mirzapur Series

  • धीरे – धीरे munna और माधुरी आपस मे मिलना शुरू कर देते है ।
  • ये दोनों आपस मे बातें करते है और एक दूसरे के बारे मे बताते है
  • माधुरी बताती है कि 1.5 साल पहले उसके पति की मौत हो गयी थी और वह अब विधवा है ।
  • Munna उससे कहता है कि तुम भाषण तो सही देती हो तो पॉलिटिक्स मे क्यूँ नहीं आ जाती हो?
  • माधुरी जवाब देते हुए कहती है कि उसे पॉलिटिक्स मे कोई intrest नहीं है
  • वह यह सब अपने पापा के लिए कर रही है ।

बीना अब राजा को घर बुलाती है राजा बहुत दुखी है जो भी उसके साथ हुआ वह शादी करना चाहता था और बच्चे चाहता था लेकिन अब वह कुछ नहीं कर पाएगा । इतना सुनकर बीना राजा को बताती है कि यह बच्चा तुम्हारा ही है । यह सुनकर राजा घर मे रुकने के लिए राजी हो जाता है । अब बीना , राजा के हाथों उस डॉक्टर को मरवा देती है जो कालीन भैया की रिपोर्ट लेकर आया था ।

Full Explanation Mirzapur S02 Episode 04

यहाँ दूसरी तरफ लाला कि बेटी शबनम को दिखाया जाता है जो कि उदास बैठी रहती है गुड्डू शबनम से मिलने आता है और उसे sorry कहता है और कहता है कि अगर हम तुम्हारी शादी मे ना आए होते तो आज तुम्हारे साथ एसा ना होता और इतना कहकर वहाँ से चला जाता है । अब शबनम गुड्डू के कमरे मे आती है जहां गोलू भी रहती है , और गुड्डू से कहती है कि तुमने मेरी तकलीफ समझी मेरे लिए वही काफी है

  • अब guddu और गोलू लखनऊ आते है यहाँ वो डिंपी से मुलाक़ात करते हैं ।
  • डिंपी के रूम मे उन्हे रॉबिन मिलता है जो डिंपी का कम्प्युटर सही करने आया रहता है ।
  • गुड्डू रॉबिन को देखकर आग बबूला हो जाता है और डिंपी को किसी से भी मिलने से मना कर देता है ।

लाला के व्यापार से जो प्रॉफ़िट गुड्डू और गोलू प्राप्त कर रहे थे , गोलू अब उन रूपये को रॉबिन के पास इन्वेस्ट करने आती है और बदले मे उसके सवा गुना अधिक रिटर्न मांगती है ।

Story in Hindi S2 E4

  • मकबूल अब कालीन भैया को बर्फी यानि अफीम के व्यापार के बारे मे बताता है
  • और लाला- गुड्डू से जो जो व्यापार कर रहे हैं उन सब को बैठक मे बुलाया जाता है ।
  • इस बैठक मे रतिशंकर का बेटा शरद शुक्ला भी रहता है,
  • जिसे गुड्डू के बारे मे पता लग जाता है कि वह अभी जिंदा है ।
  • कालीन भैया अब सारा निर्णय लेने के लिए सब कुछ munna के ऊपर छोड़ देते है
  • munna बैठक मे आए लोगों को धमकाता है कि लाला के साथ डील करना मतलब मिर्ज़ापुर कि गद्दी के साथ बेईमानी करना ।

शरद अब munna को कालीन भैया के खिलाफ भड़काना शुरू करता है और कहता है कि तुम्हारे यहाँ सारे decision तुम्हारे पापा लेते है गुड्डू अभी तक जिंदा है वह तुमसे तुम्हारा व्यापार छीन ले गया और फिर तुमसे तुम्हारा लव छीनकर ले गया । अब वक्त आ गया है गुड्डू को ठिकाने लगाने का और इस काम मे हम तुम्हारे साथ हैं ।

  • अब शरद के कहने पर munna, गुड्डू को मारने आ जाता है ।
  • यहाँ गुड्डू का munna से आमना सामना होता है और दोनों आग बबूले हो जाते है ।
  • और गुड्डू को शरद के बारे मे भी पता लगता है कि वह कोन है ।
  • इन तीनों कि आपस मे हाथापाई हो जाती है,
  • जिसमे गुड्डू के वफादार बाबर के हाथ मे gun लग जाती है ।
  • और गुड्डू को भी काफी चोट लगती है ।

और यहीं पर यह episode समाप्त हो जाता है ।

Mirzapur सीजन 2 के reviews को विस्तार में पढ़ने के लिए आप इस पेज Mirzapur season 2 review मे जाकर पढ़ सकते हैं ।