Mirzapur Season 2 Episode 8 & 9 Story Explanation – “Shrewd Devastating Thrilled”

Mirzapur Season 2 Episode 7 के end मे हमने देखा कि कैसे कालीन भैया, Munna का विवाह CM कि बेटी माधुरी से करवा कर राजनीति मे कदम रखते है Moreover इस बात से CM के छोटे भाई जे.पी.यादव बहुत नाराज है और अचानक ही कोई CM कि गाड़ी का accident करवा देता है क्या इन सबके पीछे जे.पी.यादव का हाथ है ? ‘इसलिए ‘ जानने के लिए पढ़ते रहे Mirzapur Season 2 Episode 8 & 9 Story Explanation. Click here to check Mirzapur Season 2 review.

Mirzapur Season 2 Episode 8 & 9 Story Explanation

CM का accident मे मौत हो जाती है , but उन्हे फिर भी हॉस्पिटल लेकर जाया जाता है जिसके बाद , जे.पी.यादव, कालीन भैया के साथ बैठकर यह कहते है कि अब मुझे ही CM कि गद्दी संभालनी होगी क्यूंकी यह पार्टी के लिए बहुत नुकसान दायक न्यूज़ है वहीं दूसरी तरफ कालीन भैया कहते है कि तुम्हें गद्दी कि पड़ी है इनकी मौत कि वजह से मेरा काफी भारी नुकसान हो गया है

इसके बाद Cm के वफादार P.A- Ananad, कालीन भैया और माधुरी को यह सारी बात बताते है कि जे.पी.यादव, अपने भाई कि मौत से ज्यादा दुखी नहीं है क्यूंकी वह बस गद्दी के पीछे पड़े है ,

Therefore माधुरी और कालीन भैया मिलकर यह प्लान बनाते है कि जे.पी.यादव, को फसाया जाय और उसे गद्दी से resignation देने के लिए मजबूर किया जाय और वह लोग प्लान मे कामयाब भी हो जाते है जिसमे एक विदवा औरत उन पर मीडिया के सामने यह आरोप लगाती है कि जे.पी.यादव, ने उसका शारीरिक शोषण किया है और इस बात का उनके पास सबूत भी था

अब कालीन भैया यह सोचते है कि गद्दी के हकदार सायद वो है But एसा नहीं होता है because CM कि बेटी माधुरी सभी राजनेताओ कि रजामंदी से गद्दी मे बैठ जाती है और वह UP कि CM बन जाती है और यह सुनकर कालीन भैया मन ही मन उनसे बहुत नाराज और गुस्सा हो जाते है और वह बाहर बयान भी नहीं कर सकते थे यही बात सुनकर Munna bhaiya बहुत ज्यादा खुश हो जाते है क्यूंकी उनकी धर्मपत्नी अब CM है और वह अब कुछ भी कर सकता है और इसके लिए उन्हे किसी से कुछ भी पूछने कि जरूरत नहीं है

शरद शुक्ला ने CM को क्यूँ मरवाया ?

कहानी मे अब Sp.Maurya जी को दिखाया जाता है जो कि शुरू शुरू मे कालीन भैया के वफादार दिखते हुए नजर आते है But हकीकत कुछ और ही था और पता चलता है कि वह कालीन भैया के साथ मिलकर उनके ही aggainst सबूत collect कर रहे है और जिस आदमी ने CM का accident किया था Maurya जी ने उसे पकड़ लिया है और यह शरद शुक्ला का आदमी है और मौर्या जी इसी बात को सोचकर परेसान है कि शरद ने Cm को क्यूँ मरवाया ? और यह बात वह उस आदमी से नहीं पूछ पाते क्यूंकी वह गूंगा और बेहरा होता है

मौर्या जी के साथ गुड्डू पंडित के पिता जी भी उनका साथ देते हुए नजर आते है, और वह गुड्डू को भी सजा दिलवाना चाहते है , But मौर्या जी का कुछ और ही प्लान है वह गुड्डू पंडित का encounter करना चाहते है लेकिन यह बात वो पंडित जी को नहीं बताते है

कहानी मे सबसे बड़ा twist तब आता है जब गुड्डू भैया के वफादार बाबर और कालीन भैया के वफादार मक़बूल को आमने सामने रहकर परीक्षा देनी होती है और इसी लिए कालीन भैया मक़बूल को कहते है कि वह अपने भांजे बाबर को मार दे क्यूंकी वह उनके दुश्मन के साथ मिला हुआ है But मक़बूल, बाबर को नहीं मारता है और घर के एक कोने मे उसे बांध देता है

मक़बूल बागी बन गया ?

जैसे -तैसे बीना अब यह पता लगवाती है कि बाबर कहाँ है और फिर राजा कि मदद से उसे मक़बूल कि कैद से छुड़वा देती है , But जैसे ही यह बात Munna को पता लगती है कि बाबर अभी भी जिंदा है तो वह तुरंत उसे मारने के लिए मक़बूल के घर चले जाता है वहाँ पहुँच कर Munna, मक़बूल कि माँ को मार देते है

अब मक़बूल अपने आँखों के सामने अपनी माँ को मरा हुआ पाकर बागी बन जाता है

And The Episode 8 & 9 ends here.