Mirzapur Season 1 Episode 6 Story Complete Explanation that you like

Episode 5th के ending मे हम यह देखते हैं की I.P.S मौर्या जी को मिर्ज़ापुर ट्रान्सफर किया जाता है । इस episode मे हम यह देखेंगे की क्या मौर्या जी मिर्ज़ापुर से crime rate घटाने मे sucess हो पाते है या नहीं ? या फिर बाकी police वालों की तरह आँखें बंद कर लेते हैं । आगे जानने के लिए मिर्ज़ापुर के Mirzapur Season 1 Episode 6 Story के साथ बने रहें । आप इस लेख Mirzapur Season 01 Episode 05 Story में जाकर एपिसोड 05 की कहानी को पढ़ सकते है |

Mirzapur Season 01 Episode 06 Story Complete Explanation

Epsiode 6 के starting मे दिखाया जाता है की अब यहाँ रति शंकर और akhndanand (कालीन भैया) का आमना सामना होता है । नेता J. P. Yadav और munna के पहलवानों मे मुक़ाबला होता है । Akhndanand (कालीन भैया ) J. P. Yadav को खुश करने के लिए अपने पहलवानों को हरवा देता है और munna यह सब देखकर बुरा मान जाता है । थोड़ी देर बाद वहाँ पर नाच गाना शुरू हो जाता है |

  • J. P. Yadav की पर्सनल assistant ‘ज़रीना’ नाचना शुरू करती है
  • तभी बीच मे munna आकर ज़रीना के साथ चिपक कर dance करने लगता है,
  • यह सब J. P. Yadav को पसंद नहीं आता है और वह munna को थप्पड़ मार देता है
  • जिससे munna गुस्से मे आकार J. P. Yadav की तरफ बंदूक तान देता है
  • लेकिन तब तक akhndanand (कालीन भैया ) उसे रोक लेते है और वहाँ से जाने को कहते हैं।
  • उसके बाद akhndanand (कालीन भैया ) J. P. Yadav से नाराज होकर कहते है की आपने हमारे बेटे पर हाथ उठाकर अच्छा नहीं किया है ।
  • J. P. Yadav इस बात से नाराज हो जाता है और वह रति शंकर से कहता है की अब तुम हमारी पार्टी के लिए पैसा भिजवाओ,
  • और एक बार election मे भैया के जीतने के बाद मिर्ज़ापुर तुम्हारा हो जाएगा ।
  • तभी वहाँ पर akhndanand आ जाता है और J. P. Yadav कहता है की अब election सर पर है तो इसलिए akhndanand और रति शंकर को आपस मे शांति से रहने के लिए कहता है और दोनों मजबूरी मे हाँमी भर देते है ।

S01 E06 Story Complete Mirzapur

यहाँ दूसरी तरफ I.P.S मौर्या जी ने duty जॉइन कर ली है और वह आते ही समझ जाते है की मिर्ज़ापुर मे बहुत गड़बड़ चल रही है और police ने आँखें बंद कर रखी हैं ।

  • वहीं दूसरी तरफ मकबूल रति शंकर को उसके बेटे शरद की फोटो दिखाकर धमकाता है
  • और कहता है की अब मिर्ज़ापुर मे कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए ।

Akhndanand (कालीन भैया ) guddu & bablu के काम से खुश होकर अब उन्हे कालीन के buisness मे भी involve करता है | कालीन का व्यापार मतलब सिर्फ कालीन नहीं बल्कि ऐसा व्यापार जिसमे कालीन मे छिपाकर अफीम बेची जाती है । इनके धंधे मे इसे बर्फी कहते हैं ।

Golu अब तक decide नहीं कर पायी है की उसे election मे खड़ा होना चाहिए या नहीं पर बबलू उसे समझाता है की तुम इलैक्शन जीतकर college मे munna की गुंडागर्दी खत्म कर सकती हो । इसके बाद Golu अब college जाकर nomination फ़ाइल कर देती है । और bablu कहता है की हम तुम्हें जिताने की पूरी कोशिश करेंगे |

Pandit ji अब अपने ही बेटों को jail भिजवाना चाहते हैं ताकि वह ना तो किसी को मार सकें और ना ही किसी के हाथो मारे जांय ।

Story Mirzapur TV Series Season 1 Episode 6

  • दूसरी तरफ sweety अब guddu से मिलाने अपने पापा को लाती है ।
  • गुप्ता जी के लिए गुड्डू मतलब कालीन भैया का खास आदमी इसलिए वह खुशी खुशी राजी हो जाते हैं ।
  • Guddu अब sweety को अपनी मम्मी से मिलवाता है और मम्मी को भी sweety पसंद आ जाती है ।
  • Guddu & bablu ने नया flat खरीदा है और वह यह गिफ्ट अपने मम्मी पापा को देते हैं
  • लेकिन पंडित जी उन्हे कहते हैं की तुम अब हमे खरीद नहीं सकते हो इसलिए उन्हे घर से निकाल दिया जाता है ।
  • उन दोनों के पास कोई ठिकाना नहीं रहता है
  • इसलिए वह दोनों अब कालीन factory मे ही रहना शुरू कर देते हैं ।
  • Bablu अफीम का व्यापार बढ़ाने के लिए अपना दिमाग लगाता है और व्यापार के लिए किन्नर को चुनता है ।
  • क्यूंकि पुलिस किन्नर की checking नहीं करती हैं ।
  • अब इन किन्नरों की पूरी team काम पर लग जाती है ।
  • दूसरी तरफ guddu & बबलू second hand car खरीदते हैं
  • और car के आगे munna की जीप की तरह ”lions of mirzapur” लिखवा देते हैं।

मौर्या जी police की बैठक बिठाते हैं और उनसे बातचीत करके अब mirzapur मे crime खत्म करने के लिए team तैयार करते हैं । बाकी police को guddu & bablu की फोटो दिखाते हैं और उनका सबसे पहला task guddu & bablu को निपटाना होता है ।

और यहीं पर episode 06 खत्म हो जाता है ।

आप इस पेज Mirzapur season 01 review मे जाकर Mirzapur सीजन 01 के reviews को विस्तार में पढ़ सकते हैं ।