Mirzapur Season 1 Episode 5 Story Complete An Amazing Explanation that you want

Mirzapur TV Series

Episode 04 के end में हमने देखा की guddu & bablu कालीन में लाश छुपा कर लेकर जाते हैं । और इनकी गाड़ी को आकर police रोक देती है । Guddu के समझाने के बावजूद भी police नहीं मानती है और checking करना शुरू करती है । अगर आप Episode 05 की Story को चेक करना चाहते है तो आप Mirzapur Season 01 Episode 04 Story लेख पर जाकर कहानी का आनन्द ले सकते है । अब next episode में दिखाया जाएगा की क्या guddu & bablu पकड़े जाते है ? या पुलिस को चकमा देकर भाग जाते हैं । जानने के लिए बने रहें हमारे साथ और Mirzapur Season 1 Episode 5 Story की तरफ चलकर कहानी का पूरा लुप्त उठाये ।

Mirzapur Season 1 Episode 5 Story Complete Explanation

Episode 05 की शुरुआत में दिखाया जाता है की पुलिस बबलू को गाड़ी के पीछे का दरवाजा खोलने को कहती है । बबलू घबरा जाता है क्यूंकि कालीन में छुपायी हुई लाश से खून निकल कर पूरी कालीन और गाड़ी में फैल जाता है । बबलू जैसे -तैसे वह साफ कर लेता है और दरवाजा खोलता है । पुलिस उनसे पूछते हैं की कालीन मे ये रंग किस चीज़ का है तो बबलू बड़ी ही बुद्धिमानी से जवाब देते हुए कहता है की कालीन मे पानी गिर जाने की वजह से वह रंग छोड़ रही है ।

Police उनके बहकावे में आ जाती है और उनको जाने की permission दे देती है । लेकिन ये दोनों यह नहीं जानते थे की यह ‘police’ ‘kaleen भैया’ के कहने पर guddu & bablu का इम्तेहान ले रही थी कि वह situation को कैसे handle करते है । और ये यह भी नहीं जानते थे की कालीन भैया इनसे कालीनो की आड़ में अफीम deliver करवा रहे थे ।

Story S01 E05 Mirzapur TV Series

  • व्यापार आगे बढ़ाने के लिए ”कालीन भैया ” बबलू से राय लेते हैं
  • और बबलू जवाब में कहते हैं की थोड़ा system को साफ करना पड़ेगा ।
  • कालीन भैया बबलू को अनुमति दे देते है ।
  • बबलू अब सारे ”कट्टा distributer” की list बनाता है ।
  • इनकी भाषा में कट्टा distributers को ”कबूतर” कहते हैं
  • और ”कालीन भैया” से सभी ”कट्टा distributer” यानि कबूतरों को दावत पर बुलाने को कहता है ।
  • और जिन भी ”कट्टा distributer” या कबूतरों का jaunpur यानि रति शंकर से connection रहता है उन सब को एक अलग कमरे में खाने की दावत दी जाती है
  • वह लोग यह सवाल करना शुरू करते हैं की उन लोगो को अलग कमरे में क्यूँ बिठाया गया है ?
  • तो ”guddu” जवाब में कहते है की अंतिम समय में खाना अच्छा खाना चाहिए
  • और फिर ”guddu” उन सब को मार देता है ।

Story Mirzapur TV Series Season 01 Episode 05

  • Guddu और Sweety फिर से एक और डेट पर जाते है ।
  • Sweety और Guddu आपस में बात करते हैं ।
  • ”Guddu” ”Sweety” को एक झुमका gift करता है ।
  • Sweety उसे देख कर खुश हो जाती है ।
  • Guddu अपनी बात को continue रखता है,
  • और Sweety को सब सच बताता है की उसने कालीन भैया को join कर लिया है ।
  • और अब वह कालीन भैया के लिए काम करता है ।

Sweety को अपने व्यापार के बारे में भी बताता है । लेकिन Sweety को इस बात से कोई एतराज नहीं रहता है । ”Sweety” गुड्डू की gun पकड़ कर कहती है की यह सब हम बचपन से देखते आ रहे हैं इसलिए इन सबसे अब डर नहीं लगता हैं बस तुम अपना खयाल रखना । तभी guddu जवाब देता है और कहता है की हम अपने साथ साथ तुम्हारा भी खयाल रख लेंगे । Sweety यह सब सुनकर मुस्कुराने लगती है और वो गुड्डू के साथ खुश है ।

Mirzapur Season 01 Episode 05 Explanation

  • अब कट्टे का व्यापार और बढ़ाने के लिए bablu दिमाग लगाता है और एक तरकीब निकालता है ।
  • Guddu और bablu ये दोनों शहर के सभी गुंडे, चोर और बदमाशो को बुलाकर इक्कठा करते है ।
  • और इन लोगो को free में कट्टा बांटते हैं ।
  • ताकि जब इन्हे इसकी आदत पड़ जाय तो मुह मांगी कीमत ले सकें ।

Guddu & bablu ने मम्मी को तो साड़ी और washing machine तोहफ़ा देकर उन्हे खुश करके अपनी तरफ तो कर लिया है । लेकिन dimpy अपने पापा pandit ji की तरफ है और वह दोनों अब भी चाहते हैं की guddu & bablu कालीन भैया का साथ छोड़ दें । लेकिन guddu आज उन्हे कहता है की “हमने शुरू भले ही मजबूरी में किया था लेकिन अब इन सब में मजा आ रहा है” ।

Guddu & bablu की free में कट्टे बांटने की स्कीम काम कर जाती है । शहर में crime बढ़ता जाता है तो attack के साथ साथ self defence के लिए भी कट्टा चाहिए और दिन प्र्तिदिन कट्टो की demand बढ़ने लगती है । सब्जी वाले हो या मांसारी सभी कट्टा रखने लगते हैं ।

Explanation in Hindi Mirzapur Season 1 Episode 5

वहीं दूसरी तरफ यह दिखाया जाता है की guddu व bablu बुद्धि और daring दोनों का इस्तेमाल करके व्यापार को बहुत आगे बढ़ाते है लेकिन इस बात से मुन्ना बहुत नाराज़ दिखाई देते है क्यूंकी उनको ज्यादा प्राथमिकता मिलने के कारण ”मुन्ना” sideline सा feel करने लग गया है और यह बात वह अपने दोस्त compounder से share करता है ।

दूसरी तरफ pandit ji ये सब खामोशी से देख तो रहें हैं पर वो जान गए है की ये दोनों अब काबू मे नहीं आने वाले हैं । वो अब सरकार को चिट्ठी लिखते है और मिर्ज़ापुर में बढ़ते crime को control करने के लिए I.P.S मौर्या को transfer किया जाता है ।

Mirzapur Season 01 Episode 05 Story

और यहीं पर episode 05 का end हो जाता है ।

आप इस पेज Mirzapur season 01 review मे जाकर सीजन 01 के reviews को विस्तार में पढ़ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *