Season2 के episode 1st के end मे हमने यह देखा कि j.p.यादव , election के चलते up मे voilence कम करने के लिए munna tirpathi को jail मे डालने की बात कहते है । यह सब सुनकर कालीन भैया का अगला step क्या होगा ? और क्या munna, jail जाएगा ? यह सब जानने के लिए Mirzapur Season 2 Episode 2 Story को पूरा पढ़े ।
Mirzapur Season 2 Episode 2 Story & Explanation
Episode 02 की starting मे दिखाया जाता है कि munna अब अपने साथियों के साथ जौनपुर निकल गया है । और दूसरी तरफ जौनपुर मे शरद के पापा कि सोखसभा चल रही है । munna वहाँ पहुंचता है और शरद से कहता है कि उसे जौनपुर पर राज करना है । शरद उसे बड़े ही चालांकी से जवाब देते हुए कहता है कि तुम हमारे घर पर पहली बार आए हो हम तुम्हें निराश नहीं करेंगे । तुम जौनपुर चलाओ और हम तुम्हारे under काम करेंगे ।
- अब munna घर आता है और कालीन भैया से मिलता है ,
- कालीन भैया , munna को कहते है कि ”तुमने बिना voilence के जौनपुर जीत लिया
- ऊपर से हमारे दुश्मन के बेटे शरद को अपना वफादार बना दिया
- इसका मतलब तुम धीरे- धीरे सीख रहे हो , आदमी का डरना जरूरी है मरना नहीं” ।
- फिर बाबू जी j.p.यादव के लिए पूछते है तो कालीन भैया जवाब देते है है कि वो बड़े कुत्ते कि तरह भोंक रहे थे ।
- बाबू जी कालीन भैया को सलाह देते है और कहते है कि कुत्ते के मालिक को दोस्त बना लो कुत्ता भोंकना बंद कर देगा ।
- उनके कहने का मतलब था कि j.p के भाई c.m को दोस्त बना लो ।
Story TV Series S02 E02 Mirzapur
दूसरी तरफ गुड्डू , डिंपी,और गोलू डॉक्टर के साथ ”बलिया” आ जाते है और डॉक्टर के घर रहने लगते हैं । डॉक्टर के घर मे एक उनकी छोटी बेटी और बीवी होती है । गुड्डू के एक पैर मे गोली लगने कारण वो अब एक पैर से लंघड़े हो जाते है । और लगातार ठीक होने कि कोशिश कर रहे हैं ताकि वह munna से बदला ले सकें ।
Mirzapur Season 02 Episode 02 Story
munna और कालीन भैया बाबू जी के कहने पर c.m को मिलने लखनऊ आ जाते है । और c.m सूर्या प्रताप को भड़काना शुरू करते हैं कि ”इलैक्शन सिर पर है और आपकी तरह हम भी चाहते है कि आप इलैक्शन जीत जाएँ आप politician और हम व्यापारी है आपके और हमारे बीच j.p यादव दलाल क्या कर रहें है ? ”इतने मे c.m कहते हैं कि वो हमारे छोटे भाई है कालीन भैया फिर जवाब देते हुए कहते है कि हम direct आप तक पैसा पहुंचाएगे और प्रदेश मे voilence कम करने का प्रयास करेंगे और munna यूथ आइकॉन है ये युवाओं को motivate करेंगे कि आपको मतदान दे । बस एक शर्त है कि हमे j.pयादव से कोई डील नहीं करनी है । c.m राज़ी हो जाते है ।
Explanation TV Series S02 E04 Mirzapur
- कहानी मे आगे दिखाया जाता है कि ”बाबर” मकबूल का भांजा है
- जिस तरह से मकबूल कालीन भैया के वफादार हैं उसी तरह बाबर भी गुड्डू भैया के वफादार है।
- बाबर अब गुड्डू भैया के लिए guns लेकर आता है ।
- गोलू बाबर से कहती है कि क्या तुम हमे gun चलाना सिखाओगे ?
- golu और dimpy अब gun चलाने कि practice करते है ।
- gun हाथ मे ही उठाते dimpy gun चलाने से मना कर देती है,
- और कहती है कि हमे नहीं सीखना यह सब ।
- गोलू अपनी प्रैक्टिस जारी रखती है
- क्यूंकी वह यह बात जानती है कि यह उसके काम कभी न कभी आगे आएगा ।
- अब गुड्डू भी गोलू कि मदद करते है ।
डिंपी को अपने मम्मी पापा कि याद आ रही है , और वह गुड्डू से मिर्ज़ापुर जाने कि बात कहती है और कहती है कि हमे एक बार मम्मी पापा से मिला दीजिये । गुड्डू बाबर को कहता है कि हम कल मिर्ज़ापुर निकलेंगे इंतेजाम कर लेना ।
Full Story in Hindi TV Series S02 E04 Mirzapur
दूसरी तरफ कालीन भैया मौर्या जी को खाने पर invite करते है । और उन्हे रिशवत देते हुए munna कहता है कि बाजार मे कट्टे बिकने दें । और हमारे व्यापारियों कि कोई चेकिंग ना कर सके । नोटों कि गड्डी उठाकर मौर्या जी हामी भर देते हैं और वहाँ से चले जाते हैं ।
Mirzapur Season 02 Episode 02 Story
अब कालीन भैया , बीना के पास आते है और कहते है कि हमे लगता है कि future मे munna मिर्ज़ापुर को अच्छे से संभाल लेगा । पर बीना कोई जवाब नहीं देती है । क्यूंकी वह बाबू जी को लेकर दुखी है और वह उनसे बदला लेना चाहती है ।
Mirzapur Season 02 Episode 02 Story
Explanation TV Series Mirzapur S02 Episode 04
- अब यहाँ guddu और डिंपी अपने घर मिर्ज़ापुर लौट आते हैं
- और गुड्डू पंडित जी को बताते है कि वो घर परमानेंट नहीं आए है ।
- वो डिंपी को लखनऊ शिफ्ट करना चाहते है
- ताकि वह अपनी study कंप्लीट कर सके और मिर्ज़ापुर से दूर रहे ।
- पंडित जी भी इस बात से बहुत दुखी हो जाते है
- और गुड्डू को धम्की देते है कि हमारे घर अब तब ही आना जब खुद को सरेंडर कर दोगे ।
- गुड्डू अपने पापा को मना करते हुए कहता है कि ये तो हमसे कभी नहीं हो पाएगा ।
- आप हमसे घर कि ownership लेने को कह रहे हो हमको तो पूरा शहर चाहिए ।
दूसरी तरफ मिर्ज़ापुर मे गोलू गुप्ता भी अपने पापा को मिलती है जो sweeti के चले जाने से बहुत दुखी है और रोने लगते है । गोलू अब कठोर हो चुकी है और अपने पापा को संभालते हुए नजर आती है और कहती है कि ”पापा आपका ही मन था ना कि आपकी बड़ी बेटी sweeti मिर्ज़ापुर पर राज करे बड़ी ना सही अब छोटी राज करेगी”
और यहीं पर यह episode 2 समाप्त हो जाता है ।
Click here to check Mirzapur Season 2 review.