Mirzapur Season 1 Episode 8 Story Complete Explanation that you like

Mirzapur TV Series

मिर्ज़ापुर episode 07 के end मे हमने यह पढ़ा की रति शंकर guddu & bablu को कालीन भैया के खिलाफ बढ़काते हैं । और रति शंकर कहता है गुड्डू व बबलू से कहता है कि हमे जॉइन कर लो साथ मिलकर मिर्ज़ापुर चलाएँगे । आप Episode 07 Story में जाकर एपिसोड 07 की कहानी को पूरी पढ़ सकते है | हमारे साथ Mirzapur Season 1 Episode 8 Story की पूरी स्टोरी के लिए जुड़े रहिए |

क्या अब guddu & बबलू रति शंकर के बहकावे मे आएंगे ? और क्या रति शंकर के साथ मिलकर कालीन भैया के खिलाफ planning करेंगे ? यह सब episode 08 मे बताया जाएगा, देखने के लिए कहानी के साथ बने रहें ।

Mirzapur Season 1 Episode 8 Story Complete Explanation

Episode 08 की शुरुआत मे दिखाया जाता है की मौर्या जी कालीन भैया से मिलने आते हैं क्यूंकि वो शहर के सबसे बड़ी व्यापारी है । मौर्या जी को यह भी पता रहता है कि कालीन भैया illegal व्यापार करते हैं ।

अब रति शंकर के बार बार कालीन भैया के खिलाफ भड़काने पर guddu & bablu नहीं मानते हैं । इतने मे रतिशंकर guddu & bablu को उनकी माँ की गलियाँ देना शुरू करते हैं । माँ के बारे मे सुनते ही गुड्डू रतिशंकर के माथे पर गोली मार देता है ।

Complete Story S01 E08 TV Series

  • J. P. Yadav अब कालीन भैया को फोन करते हैं,
  • और रति शंकर के बारे मे बताता है कि मैंने तुम्हें शांति बरतने को कहा था ।
  • लेकिन तुम्हारे आदमी तुमसे बिना पूछे गोलियां चला रहे हैं ।
  • फिर कालीन भैया J. P. Yadav से झूठ कहते है कि हमने ही उन्हे मारने का order दिया था |
  • J. P. Yadav को कहते हैं की आप election पर फोकस कीजिये । Purvanchal हम संभाल लेंगे ।
  • मौर्या जी कालीन भैया के साथ बैठे रहते है और वो भी यह सब सुनकर वहाँ से चले जाते हैं ।
  • कालीन भैया अब इन दोनों ( guddu & bablu) को factory बुलातें हैं ।
  • कालीन भैया के पूछे जाने पर गुड्डू व बबलू जवाब देते हैं की रति शंकर को मारना हमारी मजबूरी हो गया था वरना हम मारे जाते । लेकिन guddu तहस मे आकर कहता है ” मारना था तो मार दिया, अब हर छोटी-छोटी बात के लिए आपकी permission का wait नहीं कर सकते हैं ” कालीन भैया भी बड़े गंभीर तरीके से जवाब देते हैं और कहते हैं की हाँ लोकतन्त्र है तुम कुछ भी कर सकते हो और हम भी कुछ भी कर सकते है । वो दोनों वहाँ से चले जाते है । बाबू जी अब कालीन भैया को इशारा करते हैं और कहते हैं कि ये दोनों केंचुए अब दूध पीकर साँप बनने लगे हैं ।

Explanation S01 Episode 08 TV Series

वहीं दूसरी तरफ मौर्या जी अब दो किन्नरों को पकड़ लेता है जो guddu & बबलू के कहने पर बर्फी यानि अफीम का व्यापार करते थे । मौर्या जी अब इन्हे गाड़ी मे पकड़ कर अपने साथ लेकर जाते है । ये किन्नरों की checking करते है और उन्हे इनसे अफीम मिल जाता है ।

  • Sweety परेशान है और guddu को फोन करती है की तुम इतने टाइम तक कहाँ गायब थे ।
  • क्या तुम अब मुझे भूल गए हो ?
  • यह सुनकर guddu, sweety से कल ही शादी करने को कहता है ।
  • ये दोनों अब court marriage करते है |
  • इनकी शादी मे golu, बबलू, gupta ji, dimpy, बाबर, ये सब आए थे ।
  • पर guddu के पापा ‘pandit ji’ और उसकी माँ वसुधा शादी मे शामिल नहीं हुए |
  • क्यूंकि पंडित जी गुड्डू के काम को लेकर उनसे नाराज चल रहे हैं ।

Mirzapur Story Complete Season 1 Episode 8

दूसरी तरफ munna bhaiya को दिखाया जाता है , वह अपने दोस्त compounder के चले जाने से बहुत ही दुखी हैं और कई दिनों से अपने ही कमरे मे कैद है । बीना munna के कमरे मे जाती है बीना यह बात जानती है की munna ने अपने पापा को मारने के लिए compounder को भेजा था । इसलिए बीना ‘munna’ को comments पास करते हुए कहती है की ”munna bhaiya आप इस बात से दुखी है की आपके दोस्त compounder आपके पापा को मारने आए थे , या इस बात से दुखी हो की compounder आपके पापा को मार ना सके” । और बीना munna को कहती है कि अब कुछ एसा करो कि तुम्हारे दोस्त की कुरबानी बर्बाद ना जाय ।

बीना एक बार फिर से राजा के साथ संबंध बनाते हुए नजर आई लेकिन यह बात अब बाबू जी को पता लग जाती है ।

Story in Hindi of Episode 08

  • ”मुन्ना” अब अपने दोस्त compounder को याद करते हुए उसकी dispencary जाता है ।
  • Compounder की दादी उसे ढूढ़ते हुए बाहर आती है
  • और पूछती है बेटा तुम कहाँ चले गए थे इतने दिनों से, लेकिन वहाँ munna रहता है ।
  • Munna दादी से कुछ बता नहीं पाता है और कहता है कि compounder कुछ समय के लिए शहर से बाहर गया है ।
  • और दादी के हाथ मे कुछ रूपये रख कर चले जाता है ।
  • Munna अब compounder की dispencary मे उसका फोन देखता है ।

”Munna” अब चाल चलने की कोशिश करता है और मकबूल के कान मे शक डालने की कोशिश करता है कि पापा को मारने compounder अकेले नहीं आ सकता है उसके साथ जरूर कोई न कोई और involve हो सकता है । मकबूल यह सब सुनकर छानबीन शुरू कर देता है । और वह compounder के dispencary चले जाता है । वहाँ उसे उसका फोन मिलता है मकबूल compounder का फोन check करता है ।

Explanation of S01 E08 in Detail

वहाँ दूसरी तरफ MR. PURVANCHAl-2018 का competition चल रहा है । जिसके स्पोंसर कालीन भैया है । मकबूल अब आकर कालीन भैया को compounder का फोन check करवाता है और जिस रात compounder कालीन भैया को मारने आता है उस रात guddu का compounder के फोन पर 12 missed calls आई रहती है । कालीन भैया और मकबूल यह सोच लेते हैं कि compounder के साथ guddu भी मिला था ।

Guddu का mr.purvanchal बनना लगभग तय था लेकिन कालीन भैया के कहने पर Mr. Purvanchal किसी और को चुन लिया जाता है । गुड्डू गुस्से मे पागल हो जाता है और आकर winner के साथ ही मार -पीट शुरू कर देता है ।

कालीन भैया अब अपने घर पर आ जाते हैं और munna को बुला कर कहते है कि अब वो सही समय आ गया है जिस समय का तुम इंतजार कर रहे थे और अब तुम्हें इन दोनों (guddu & bablu) को मारना होगा । Munna अपने पापा को जवाब मे कहते है कि आपने पहली बार हमे कोई ज़िम्मेदारी का काम दिया है हम आपको निराश नहीं करेंगे ।

और यहीं पर episode 8th का end हो जाता है ।

आप इस पेज Mirzapur season 01 review मे जाकर Mirzapur सीजन 01 के reviews को विस्तार में पढ़ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *