Episode 02 के end में दिखाया जाता है की रति शंकर शुक्ला का आदमी मुन्ना को मारने आता है पर वह मुन्ना को मार नहीं पाता है और खुद munna के हाथों मारा जाता है । सीज़न 1st के Episode 2 की पूरी कहानी जानने के लिए Mirzapur Season 01 Episode 02 Story को अवश्य चेक करे | हमारे साथ Mirzapur Season 1 Episode 3 Story की पूरी स्टोरी के लिए जुड़े रहिए |
Mirzapur Season 1 Episode 3 Story & Explanation
कहानी अब flashback में जाती है जब कालीन भैया के बाबू जी Satyanand Tirpathi अजीत ठाकुर को मारकर मिर्ज़ापुर के नये बाहुबली बनते है । और Akhandanand Tirpathi (कालीन भैया) व munna को नया उत्तराधिकारी चुनते है । लेकिन रति शंकर शुक्ला को सिर्फ अपना वफादार कहते है ।
- दूसरे सीन मे दिखाया जाता है, रति शंकर शुक्ला का एक बेटा रहता है, जिसका नाम शरद शुक्ला रहता है |
- शरद engineering की पढ़ाई कर रहा है और आगे i.e.s बनना चाहता है ।
- रति शंकर शुक्ला, शरद को उसका business संभालने के लिए कहता है लेकिन वह सिर्फ अपनी पढ़ाई करना चाहता है ।
- वह अपने पापा रति शंकर शुक्ला का buisness नहीं संभालना चाहता है ।
- शरद ऊपर से अपने पापा को समझाता है की मिर्ज़ापुर वापिस लेने की जिद्ध में वह फिर से कालीन भैया से दुश्मनी ना लें और ना ही इस दुश्मनी को और बढ़ाये ।
- लेकिन रति शंकर शुक्ला अपने बदले की आग में अपने बेटे की एक ना सुनते ।
Story S01 E03 Mirzapur TV Series
वहीं दूसरी तरफ कालीन भैया अब गुड्डू व बबलू को फ़ैक्टरी में ले आते हैं । वहाँ पर कट्टो के quality controller उपाध्याय जी होते है । खराब quality होने के कारण आजकल बहुत सी शिकायते आ रही है । अब कालीन भैया मकबूल को कहते है की guddu & bablu को कट्टो के व्यापार के बारे मे समझाओ । फिर मकबूल गुड्डू व बबलू को कट्टो का व्यापार पूरी तरीके से समझाता है । और गुड्डू व बबलू व्यापार को समझ कर व्यापार मे लग जाते है ।
Mirzapur Season 01 Episode 03 Story
- दूसरी तरफ नेता J. P. Yadav को दिखाया जाता है, यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के छोटे भाई और उनके right hand है ।
- जो की कालीन भैया से funds मांगता है ।
- और कहता है की अगर तुम funds का इंतेजाम नहीं करोगे तो रति शंकर भी हमारे touch मे है ।
- जिससे कालीन भैया नेता j.p.yadav का इशारा समझ जाते है ।
Mirzapur TV Series Season 1 Episode 3 Explanation
- कालीन भैया अब मकबूल के साथ मुज़फ्फ़रपुर आते हैं और ‘लाला’ से मिलते है जो की रेसम supplier रहता है ।
- कालीन भैया ‘लाला’ से supply बढ़ाने को कहते है ।
- और ‘लाला’ कालीन भैया को supply का rate बढ़ाने को कहते हैं ।
- मुज़फ्फ़रपुर से वापिस मिर्ज़ापुर लौटते समय कालीन भैया पर कुछ आदमी हमला करवाते है ।
- जिससे एक गोली कालीन भैया के कंधे पर लग जाती है ।
- पर जैसे-तैसे कालीन भैया और मकबूल उन हमलावरों को जिंदा पकड़ लेते है ।
- इन दो आदमियों को मिर्ज़ापुर ले जाया जाता है ।
- इन्हे torture किया जाता है और पुछवाया जाता है की किसके कहने पर तुमने ये हमला करवाया ।
- बाद मे इन दो आदमियों को पेड़ पर उल्टा लटकाया जाता है और गोली मारकर मार दिया जाता है ।
- यह दो आदमी रति शंकर के ही होते हैं ।
Mirzapur Season 01 Episode 03 Story
कालीन भैया अब घर पर आकर बाबू जी के साथ बैठते है और बाबू जी को सब कुछ बताते हैं जो उनके साथ मुज़फ्फ़रपुर मे हुआ व उन दो आदमियों के बारे मे जो रति शंकर ने कालीन भैया को मारने के लिए भेजे थे । अब कालीन भैया और बाबू जी याद करते है की उन्हे रति शंकर को पहले ही मार देना चाहिए था, उसको जिंदा ही नहीं रखना था ।
बाबू जी flashback में याद करते है कि उस दिन बाहुबली के ऐलान के बाद रति शंकर बाबू जी के पास आता है और उनको कहता है की आपने मुझे कुत्ता समझा है क्या जो मुझे सबके सामने वफादार कह दिया । हम किसी के वफादार नहीं है । ये सब कुछ जितना आपका है उतना ही मेरा भी है ।
Story in Hindi Mirzapur Series Season 01 Episode 03
- उसके बाद रति शंकर बाबू जी पर हमला करता है,
- जिससे बाबू जी की रीढ़ की हड्डी पर गोली लग जाती है
- इसीलिए बाबू जी अब चल फिर नहीं सकते है ।
- लेकिन वो फिर भी hospital मे रति शंकर को बुलाते है और माफ कर देते है
- और रति को बताते है की वफादारी गाली नहीं गुण है
- अब तुम मिर्ज़ापुर की तरफ दुबारा लौट कर नहीं आओगे जिसके बदले मे हम तुम्हें जौनपुर दे रहे हैं ।
- Hospital से बाहर आने के बाद कालीन भैया रति के सीने मे एक ज़ख्म देता है
- रति को कहता है, ये जख्म तुझे हमेशा याद दिलाता रहेगा कि तुम मिर्ज़ापुर से क्यू निकाले गए थे।
- रति आज भी जब यह ज़ख्म देखता है तो उसके ज़ख्म हरे हो जाते हैं ।
अब जैसा कालीन भैया ने कहा था मुन्ना, guddu & bablu को व्यापार का काम समझाता है और कालीन भैया इन्हे व्यापार बढ़ाने का target देता है जिसे बबलू व गुड्डू स्वीकार कर देते हैं ।
Mirzapur Season 01 Episode 03 Story
बीना की कालीन भैया से असंतुष्टि इतनी बढ़ गयी है कि कालीन भैया के absence में वो नौकर राजा के संग वक्त बिताने लगी है। इसके साथ ही राजा के साथ संबंध बनाते नजर आई ।
Mirzapur Season 01 Episode 03 Story
और यहीं पर episode 3 का end हो जाता है ।
आप इस पेज Mirzapur season 01 review मे जाकर Mirzapur सीजन 01 के reviews को विस्तार में पढ़ सकते हैं ।