Mirzapur Series एक आकर्षक कथा पर आधारित है जो कि हमेशा दर्शकों को बांधे रखती है | Season 1st के प्रथम episode को पढ़ने से पूर्व इस Series के प्रमुख पात्रो के बारे के जरूर जानकारी रख ले |इसके लिए Mirzapur TV Series Characters लेख अवश्य पढ़े जिससे आपको स्टोरी समझने में आसानी हो | हमारे साथ Mirzapur Season 1 Episode 1 Story की पूरी स्टोरी के लिए जुड़े रहिए |
Mirzapur Season 1 Episode 1 Story & Explanation
Episode 1st के शुरुवात में दिखाया जाता है की मुन्ना और उनके सबसे अच्छे मित्र Compounder घूमते घूमते एक बारात के बीच में चले जाते है और जोश में आकर बारात के बीच में डांस करने लगते है और excitement में हवा में गोलियों की firing करना शुरू कर देते है हवा में गोलियों की firing होने की वजह से घोड़ी में बैठे दूल्हे को दो गोलियां लग जाती है और बेकसूर दूल्हा मर जाता है |
Mirzapur Season 01 Episode 01 Story
- दूसरे सीन में “Akhndanand Tirpathi” को दिखाया जाता है
- ये मुन्ना के पिताजी है, ये “Tirpathi Carpet Company” के मालिक है
- इसलिए इन्हे “Kaleen भैया” कहा जाता है
- लेकिन kaleen के धंधे की आड़ में अफीम और देसी कट्टो का धंधा चलता है जो की पूरी तरह अवैध रहता है |
- Kaleen bhaiya का मिर्ज़ापुर में ही नहीं बल्कि पूरे purvanchal में दबदबा है,
- “kaleen भैया” का एक वफादार right hand “मकबूल” है जो हर समय “kaleen bhaiya” के साथ दिखाये जाते है |
- कट्टो के व्यापार में आजकल बहुत सी शिकायत आ रही है,
- खराब quality की वजह से कट्टे हाथ में ही फट रहे है ।
- यह शिकायत लेकर worker कालीन भैया के पास जाते है|
Mirzapur Season 01 Episode 01 Story
Story S01 E01 Mirzapur TV Series
- फिर guddu और bablu को दिखाया जाता है |
- Bablu accounts का topper है और I.A.S बनना चाहता है,
- लेकिन guddu पढ़ाई मे मन ना लगने के कारण लगातार fail होते आ रहे है
- और अपने छोटे भाई bablu की class मे आ गया है
- और guddu का सपना रहता है की वह इस साल mr.purvanchal बन जाय
- जिसके लिए guddu एक हट्टा कट्टा तंदूरस्त बॉडी बनाते हुए नजर आते है |
- और मिर्ज़ापुर के दरोगा gupta जी की बेटी “Sweety gupta” “guddu” को बहुत पसंद करती है
- Sweeti gupta guddu & bablu की बहन dimpy की bestfriend रहती है ।
- और ये सब एक ही college मे पढ़ते है ।
Mirzapur Season 01 Episode 01 Story
- मुन्ना gujjumal college का छात्रनेता है ।
- लेकिन college का ही एक student deepu singh इस बार munna के against college के election मे उठा है,
- मुन्ना को जब यह बात पता लगती है तो वह college मे जाकर professor के सामने उसकी पिटाई करता है
- और उससे नामांकन वापिस लेने को कहता है
- और यह सब मार पिटाई guddu & bablu की क्लास मे चल रही होती है ।
Mirzapur Season 01 Episode 01 Story
Mirzapur TV Series Season 1 Episode 1 Explanation
मुन्ना ने जिस दूल्हे को गोली से मारा था उस दूल्हे के मामा और पापा केस लेकर वकील के पास जाते है लेकिन सारे वकील case लड़ने से मना कर देते है kaleen bhaiya के डर से । तभी ramakant tirpathi जिनहे pandit ji भी कहते है इन लोगो का case लड़ने के लिए राजी हो जाते है । और यह वकील guddu , bablu, dimpy के पापा होते है। pandit ji बहुत ही ईमानदार व्यक्ति होते है और हमेसा न्याय के लिए खड़े रहते है ।
Kaleen bhaiya की second wife beena जिनकी kaleen भैया से sikayate बढ़ती जा रही है क्यूकी वह उन्हे khush नहीं रख पा रहे है और beena को sex satisfection नहीं दे पा रहे है ।
दूसरी तरफ guddu & bablu की माँ “वसुधा” को दिखाया जाता है जो की बहुत परेशान रहती है kyuki pandit ji हमेसा इंसाफ की लड़ाई के लिए परिवार को danger मे डाल देते है ।
Explanation in Hindi Episode 1 Mirzapur
तभी “kaleen bhaiya” के घर पर “gupta” (दरोगा) आकर “kaleen bhaiya” को “munna” के कांड के बारे मे बताते है, की कैसे उन्होने एक बेकसूर दूल्हे को गोली से मार दिया और अब यह case “ramakant pandit” लड़ रहे है । Kaleen भैया मुन्ना को डांटते है और कहते है की तुमने ही गंध फैलाया है अब तुम्हें ही समेटना होगा । यह सुनकर मुन्ना अपने दोस्त compounder के साथ और बाकी आदमियो के साथ गाड़ी मे बैठकर पंडित जी के घर को निकल जाते है ।
Mirzapur Season 01 Episode 01 Story
Mirzapur TV Series S01 E08 Complete Story
- दूसरी तरफ “pandit ji” का birthday celebration चल रहा होता है ।
- तभी वहाँ पर “मुन्ना” आ जाता है और “pandit ji” को gun दिखाकर warn करता है की वह case वापिस लेले ।
- और साथ ही साथ” munna” “dimpy” से भी बदतमीजी करता है ।
- “Compounder” पंडित जी की case file को फाड़ देता है और “pandit ji” गुस्से मे आकर “compounder” को थप्पड़ जड़ देते है
- “मुन्ना” pandit ji को मारने की कोशिश करता है लेकिन यह सब देख कर “वसुधा” “मुन्ना” के आदमी पर गोली चला देती है
- तभी “guddu” यह सब देखकर “munna” की धुलाई कर देता है।
- “kaleen bhaiya” तक यह खबर पहुँच जाती है ,
- दूसरी तरफ “guddu & bablu” अपने पापा को समझाते है की दुश्मनी लेने के लिए आपको कालीन भैया ही मिले थे
- क्या और आपकी वजह से आज पूरी family risk मे है |
तभी kaleen bhaiya का right hand “मकबूल” पंडित जी के घर आ जाता है । और “मकबूल” कहता है की कालीन भैया ने guddu को बुलाया है । यह सुनकर पूरा परिवार डर जाता है । और मकबूल guddu & bablu को गाड़ी मे बिठाकर साथ लेकर चले जाता है ।
और यहीं पर season 1st episode 1 खत्म हो जाता है ।
आप इस पेज Mirzapur season 01 review मे जाकर Mirzapur सीजन 01 के reviews को विस्तार में पढ़ सकते हैं ।